लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में तीन दिवसीय आम महोत्सव आयोजित किया जाएगा. आगामी 14 से 16 जुलाई के दरम्यान होने वाले इस राज्य स्तरीय आम महोत्सव का उद्धटान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जबकि समापन उद्यान, कृषि विपणन, कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह करेंगे.

इस आम महोत्सव में आम की लगभग 725 से अधिक प्रजातियों के अलग-अलग संस्थानों, विभागों एवं निजी उत्पादकों द्वारा नमूने प्रदर्शित किए जाएंगे. जिसमें प्रदेश अतिरिक्त मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली एवं हरियाणा व अन्य प्रान्त के उद्यान विभाग के प्रतिनिधि, प्रगतिशील बागवान, स्टेकहोल्डर, निर्यातकों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा. आम महोत्सव में आम के सभी हितधारक शामिल होंगे अर्थात किसान, एफपीओ सहकारी समितियां स्वयं सहायता समूह, पैक हाउस, फूड प्रोसेसर, निर्यातक, व्यापारी, निर्यातक, व्यापारी, नर्सरी मालिक, वित्तीय सहायता प्रदाता, अवसंरचना और रसद प्रदाता, मशीनरी और उपकरण आपूर्तिकर्ता, शोधकर्ता, वैज्ञानिक, शामिल रहेंगे.

इसे भी पढ़ें – आम के राजा के बाद अब बाजार में आने वाली है रानी! एक आम का वजन 4 किलो और कीमत 1200 रुपये

आम महोत्सव का मुख्य उद्देश्य किसानों से लेकर पैकहाउस तक, निर्यातकों से लेकर खुदरा व्यापारियों तक और रेस्टोरेन्ट से लेकर आम जनमानस तक सबको एक मंच पर लाना और आम की कुल बिक्री और खपत को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक