नई दिल्ली। चुनाव का माहौल में कांग्रेस के चंद नेता सीख लेते नजर नहीं आते हैं, और अपने बयानों की वजह से एक विवाद से निकले नहीं की दूसरे विवाद में पड़ जाते हैं. आप समझ गए होंगे कि इशारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की ओर है. अबकी बार अय्यर साहब ने चीन के 1962 में आक्रमण को ‘कथित’ करार दे दिया है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से इस बयान से अलग कर लिया गया है. इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य केंद्र में 3 करोड़ रुपए के गबन में जिला कोषालय अधिकारी से लेकर वार्ड बॉय तक शामिल, लिपिक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, अन्य के विरुद्ध कार्यवाही जारी…
हाल ही में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक किताब के विमोचन के दौरान यह कह दिया कि “अक्टूबर 1962 में, चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण किया.” अय्यर ने बाद में ‘चीनी आक्रमण’ से पहले “गलती से” “कथित” शब्द का इस्तेमाल करने के लिए “बिना शर्त माफ़ी मांगी”. वहीं कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए भाजपा ने इसे “संशोधनवाद का बेशर्म प्रयास” करार दिया है.
इसे भी पढ़ें : थमने का नाम नहीं ले रही गोवंशों की तस्करी, कंटेनर में मिले 50 गाय-बैल, 15 की मौत, शेष को गोशाला भेजा…
इस गलती ने जब एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, तो कांग्रेस ने खुद को दिग्गज नेता के बयान से अलग कर लिया. पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने X पर किए अपने पोस्ट में कहा, “मणिशंकर अय्यर ने बाद में “कथित आक्रमण” शब्द का गलत इस्तेमाल करने के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगी है. उनकी उम्र को ध्यान में रखा जाना चाहिए. कांग्रेस उनके मूल वाक्यांश से खुद को अलग करती है. 20 अक्टूबर, 1962 को शुरू हुआ भारत पर चीनी आक्रमण वास्तविक था. मई 2020 की शुरुआत में लद्दाख में चीनी घुसपैठ भी वास्तविक थी, जिसमें हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए और यथास्थिति बिगड़ गई,”
मणिशंकर अय्यर विवादों में नए नहीं हैं. इस महीने की शुरुआत में उनके पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है! अगर हम उन्हें सम्मान नहीं देंगे, तो वे भारत के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के कई अन्य शीर्ष नेताओं द्वारा दी गई चेतावनी के कुछ दिनों बाद वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान में घुसकर किसी भी भागने वाले आतंकवादी को मार गिराएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक