Mani Shankar Aiyar on Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को चार साल के बाद फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है। ट्रंप के जीतने पर कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर बेहद दुखी हैं। कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर विवादित बयान देते हुए कहा कि एक संदिग्ध चरित्र वाला व्यक्ति, जो वेश्याओं के पास जाता था, उसको संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया है। अमेरिका ने गलत व्यक्ति को चुन लिया है। मुझे बहुत दुख हो रहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में अय्यर ने कहा कि ‘एक तो मुझे बहुत अफसोस होता है कि… ऐसे चरित्र के आदमी को, जिसका इतिहास रहा है कि वह वेश्याओं के साथ संबंध बनाता था। उनको मुंह बंद करने के लिए पैसे देता था, ऐसे जलील आदमी को लोगों ने राष्ट्रपति चुना है।
अय्यर ने कहा, ‘(अमेरिकी चुनाव से) नैतिक आयाम गायब था. यह बहुत दुखद है कि इतने शक्तिशाली देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाएगा, जिसे 34 अलग-अलग मामलों में अपराधी के रूप में दोषी ठहराया गया है और जिसने वेश्याओं के साथ संबंध बनाकर और अपने पापों को छिपाने के लिए उन्हें पैसे देकर खुद के लिए एक बदनाम नाम बनाया है। मुझे नहीं लगता कि इस तरह के चरित्र का व्यक्ति अपने देश या दुनिया के लिए अच्छा है…’
PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत पर दी बधाई, दिया ये खास संदेश- PM Modi Congrats Donald Trump
मणिशंकर अय्यर ने कमला हैरिस की हार पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘कमला हैरिस, जो शायद जीत जातीं तो राष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और भारत से जुड़ी पहली राजनेता होतीं। यह एक ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता, लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि वह हार गईं। निजी तौर पर मेरा मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप अच्छे इंसान नहीं हैं। अगर आप पूछें कि इसका हमारी राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो यह अलग बात है, लेकिन जब आप उनके चरित्र को देखते हैं, तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि गलत व्यक्ति को चुना गया है. यह मेरी निजी राय है।
एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस ने ट्रंप पर लगाए थे सनसनीखेज आरोप
बता दें कि मणिशंकर अय्यर की यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े हश मनी (गलत काम को छिपाने के लिए पैसे का ऑफर) केस के संबंध में थी। दरअसल, एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स ने आरोप लगाया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्हें अपना मुंह बंद रखने के लिए मोटी रकम की पेशकश की थी। यह मामला अदालत में विचाराधीन है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को आरोपी बनाया गया है। हालांकि, ट्रंप ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है और अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है।
ट्रंप के साथ PM मोदी के तालमेल पर उठाए सवाल
अय्यर ने ट्रंप के साथ पीएम मोदी के तालमेल पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं यह भी मानता हूं कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत स्तर पर एक विशेष तालमेल है, जो मुझे लगता है कि पीएम मोदी और उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं पर बुरा असर डालता है।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे. ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। जीत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट के मुकाबले डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक 295 इलेक्टोरल वोट हासिल कर चुके हैं। हालांकि, उनका दावा 315 इलेक्टोरल वोट जीतने का है. कमला हैरिस ने 226 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं। ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि हमारी अविश्वसनीय जीत हुई है। हमने नया इतिहास रच दिया. अमेरिका को दोबारा महान बनाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें