कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जिससे उनकी पार्टी आने वाले टाइम में बड़ी मुसीबत में घिर सकती है। उन्होंने कहा है कि भारत को तुरंत ऑपरेशन सिंदूर खत्म करना चाहिए और पाकिस्तान के साथ बिना किसी देरी के बातचीत की मेज पर लौटना चाहिए। अय्यर ने ये बात एक इंटरव्यू में कही है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। उनके बयान पर जवाब देते हुए BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को “इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस” बताया। उन्होंने कहा-

कांग्रेस बार-बार पाकिस्तान को क्लीन चिट देती है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का समर्थन नहीं करती। कांग्रेस की पहचान, PAK मेरा भाईजान, सेना का करो अपमान। पूनावाला ने कहा- राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली कहा था। वे ऑपरेशन सिंदूर को विफल बताते हैं। अब गांधी परिवार के इशारे पर मणिशंकर अय्यर ने फिर से पाकिस्तान के लिए पैरवी की है और ऑपरेशन सिंदूर का मखौल उड़ाया है।

अय्यर के बयान पर नेताओं की प्रतिक्रिया

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया- मणिशंकर अय्यर कौन होते हैं हमें पाठ पढ़ाने वाले? 10 साल जब उनका शासन था, तब कितनी आतंकवादी घटनाएं होती थीं। कांग्रेस के लोग चाहते हैं कि देश में आतंकी गतिविधियां रहें। नरेंद्र मोदी के शासन में पाकिस्तान अगर चू करेगा तो उसका जवाब ठोक कर दिया जाएगा। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद- मणिशंकर अय्यर का बयान हो या अमेरिका का बयान हो। बहुत से देशों ने भारत पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव समाप्त करने के लिए बातचीत की बात कही थी। देश की सरकार ने जहां एक तरफ यह कहा कि खून और पानी साथ नहीं बहेगा, दूसरी ओर भारत पाक क्रिकेट मैच होता है तो बहुत से सवाल उठते हैं।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी- राष्ट्रीय हित में क्या है और दोनों देशों के बीच संबंधों को कैसे संभाला जाना चाहिए, यह तय करना मौजूदा सरकार का काम है। यह सरकार का आंतरिक मामला है और इस पर किसी को भी विशेष टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। सीपीआई (एम) नेता हन्नान मोल्लाह- यह एक तर्कसंगत राय है। हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। यह उनकी राय है, अगर इसमें कोई सार है तो लोग इसे स्वीकार करेंगे; अगर नहीं है तो लोग इसे अस्वीकार करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m