
संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्रमांक-9 में स्थित मणिकंचन केंद्र में आज भीषण आग लग गई. जहां हजारों के प्लास्टिक जल गए. वहीं नगर पंचायत के इंजीनियर द्वारा आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. जहां घण्टों बाद दमकल की गाड़ी मौके पहुंची. इस मौके पर लॉकडाउन के बाद भी नगर पंचायत की सीएमओ सवीना अनंत ड्यूटी से नदारत थीं. जबकि उन्होंने संयुक्त संचालक नगरीय निकाय एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर को आज मुख्यालय (कार्यालय ) में रहकर शासन आदेश एवं निर्देशों का पालन करने का एक पत्र भी जारी किया है. बावजूद इसके उनका नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर है. वहीं इस दौरान धीरे धीरे मणि कंचन केंद्र में लगी भीषण आग अंग्रेजी शराब दुकान तक फैल गई, जहां समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो अंग्रेजी शराब दुकान में रखे लाखों का शराब नष्ट हो जाती.
इस मौके पर नगर पंचायत की जिम्मेदार अधिकारी सीएमओ सवीना अनंत आज ड्यूटी के बीच नदारत रही. इसको लेकर लोरमी नगर पंचायत के इंजीनियर सिरिल भास्कर पापुला ने बताया कि मणि कंचन केंद्र में आग लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया. लेकिन नगर पंचायत की सीएमओ का नंबर नहीं लग रहा है, और वे ड्यूटी से नदारत हैं, कहां गई हैं मुझे कोई जानकारी नहीं है.