अमृतसर. आम आदमी पार्टी (AAP) ने जालंधर नगर निगम में अपना मेयर बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पूर्व मेयर जगदीश राज राजा की पत्नी अनीता राजा को हराने वाली महिला भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा, एक निर्दलीय पार्षद भी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं।
आज जालंधर नगर निगम चुनावों के दौरान वार्ड नंबर 81 से विजेता निर्दलीय पार्षद सीमा रानी और वार्ड नंबर 65 से कांग्रेसी पार्षद प्रवीण वासन ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। सूत्रों के मुताबिक, मेयर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को अभी भी दो पार्षदों की कमी है। इसी कारण पार्टी के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, मंत्री रवजोत सिंह और मंत्री महिंदर भगत अन्य पार्षदों को समर्थन के लिए मनाने में जुटे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्रियों ईटीओ और रवजोत सिंह ने देर रात वार्ड नंबर 65 से पार्षद प्रवीण वासन और वार्ड नंबर 81 से निर्दलीय पार्षद सीमा रानी को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने के बाद मंत्री ईटीओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जानकारी को साझा किया।
कांग्रेसी पार्षद भी AAP में शामिल
वार्ड नंबर 65 से विजेता कांग्रेसी पार्षद प्रवीण वासन ने कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। इसके बाद, आम आदमी पार्टी के नेता तीन और नव-निर्वाचित पार्षदों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवारों और AAP की रणनीति
‘आप’ को बहुमत पाने के लिए अभी तीन और पार्षदों की आवश्यकता है। ऐसे में, पार्टी को निर्दलीय उम्मीदवारों और विपक्षी सदस्यों का समर्थन हासिल करना पड़ेगा। विपक्षी सदस्य, समर्थन के बदले सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद की मांग कर सकते हैं। इसके बाद ही आम आदमी पार्टी का मेयर बनने की संभावना बन सकती है। फिलहाल, 38 सीटें जीतने वाली ‘आप’ के नेता निर्दलीय उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
- गुरू नगरी को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने की कवायद, सात बच्चों के साथ पकड़ाई महिला सरगना
- ब्रजेश पाठक जी! देखिए अपना विकास… मेडिकल कॉलेज के वार्ड के बाहर पड़ी रही महिला, तड़-तड़पकर तोड़ा दम, शव में लगे कीड़े, ‘सिस्टम’ सड़ा या डेडबॉडी?
- Rohtas Liquor : जनसुराज पार्टी की गाड़ी से शराब बरामद, बीजेपी प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप
- भोपाल ईरानी डेरे के 2 कुख्यात बदमाशों का शार्ट एनकाउंटरः पुलिस ने मुठभेड़ में दिल्ली में पकड़ा
- यहां नहीं हैं DK… डिप्टी CM का नाम सुनते ही चिढ़े सिद्दारमैया; शिवकुमार ने भी छोड़ा मंच, कर्नाटक कांग्रेस में आपसी कलह खुलकर आई सामने