अमृतसर. आम आदमी पार्टी (AAP) ने जालंधर नगर निगम में अपना मेयर बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पूर्व मेयर जगदीश राज राजा की पत्नी अनीता राजा को हराने वाली महिला भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा, एक निर्दलीय पार्षद भी पार्टी का हिस्सा बन गए हैं।
आज जालंधर नगर निगम चुनावों के दौरान वार्ड नंबर 81 से विजेता निर्दलीय पार्षद सीमा रानी और वार्ड नंबर 65 से कांग्रेसी पार्षद प्रवीण वासन ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। सूत्रों के मुताबिक, मेयर बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को अभी भी दो पार्षदों की कमी है। इसी कारण पार्टी के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, मंत्री रवजोत सिंह और मंत्री महिंदर भगत अन्य पार्षदों को समर्थन के लिए मनाने में जुटे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्रियों ईटीओ और रवजोत सिंह ने देर रात वार्ड नंबर 65 से पार्षद प्रवीण वासन और वार्ड नंबर 81 से निर्दलीय पार्षद सीमा रानी को आम आदमी पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने के बाद मंत्री ईटीओ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस जानकारी को साझा किया।
कांग्रेसी पार्षद भी AAP में शामिल
वार्ड नंबर 65 से विजेता कांग्रेसी पार्षद प्रवीण वासन ने कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। इसके बाद, आम आदमी पार्टी के नेता तीन और नव-निर्वाचित पार्षदों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
निर्दलीय उम्मीदवारों और AAP की रणनीति
‘आप’ को बहुमत पाने के लिए अभी तीन और पार्षदों की आवश्यकता है। ऐसे में, पार्टी को निर्दलीय उम्मीदवारों और विपक्षी सदस्यों का समर्थन हासिल करना पड़ेगा। विपक्षी सदस्य, समर्थन के बदले सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद की मांग कर सकते हैं। इसके बाद ही आम आदमी पार्टी का मेयर बनने की संभावना बन सकती है। फिलहाल, 38 सीटें जीतने वाली ‘आप’ के नेता निर्दलीय उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।
- CG News : इंटरकास्ट मैरिज करने पर रिटायर्ड अफसर के परिवार को समाज से किया बहिष्कृत, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
- नकली ग्राहक ने की असली चोरी: पार किए 4 लाख 30 हजार के सोने के टॉप्स, किसी को नहीं लगी भनक
- अयोध्या में पहली बार शिखर पर ध्वज फहराएंगे PM मोदी, CM योगी की निगरानी में होगा भव्य कार्यक्रम, 6 हजार विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल
- अनियमितता पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, दो निजी अस्पतालों के आयुष्मान पंजीयन सस्पेंड
- धान खरीदी को लेकर सरकार सख्त : 4 अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज होने की खबर, धान खरीदी के दौरान काम से मना करने पर कार्रवाई

