शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी स्थित प्रगति विद्यालय में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का आरोप फीस कलेक्शन करने वाली महिला कर्मचारी पर लगा है. विद्यालय के संचालक मनोज वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि 2017 से 2019 के बीच 14 लाख 41 हजार रुपए की हेर फेर की गई है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी क्रींजल दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.

खमतराई पुलिस के मुताबिक, आरोपी क्रींजल दुबे भनपुरी स्थित प्रगती विद्यालय में फीस कलेक्शन का काम करती थी. इस दौरान अप्रैल 2017 से नवंबर 2019 के मध्य आरोपी द्वारा फीस की राशि में हेर-फेर कर 14 लाख 41 हजार रुपए गबन कर लिए थे, जिसके बाद विद्यालय के संचालक मनोज वर्मा को राशि मे हेर-फेर होने की आशंका हुई.

संचालक द्बारा कलेक्शन का कार्य दूसरे को सौंपकर महिला गबन राशि का पता करना शुरू किया, जिसमें क्रींजल दुबे द्वारा 14 लाख 41 हजार रुपए गबन करना पाया गया था. संचालक द्वारा कुछ दिनों पहले थाना खमतराई में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस द्वारा जांच में महिला को दोषी पाया गया. खमतराई थाना में महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है.