जितेंद्र सिन्हा, राजिम. छुरा विकासखंड के ग्राम लोहझर रानीपरतेवा, पंडरीपानी व पकक्तिया में बैंक मित्र के द्वारा निकाली गई राशि में कम भुगतान करने का मामला सामने आया है. जब ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत लोहझर के ग्राहक सेवा केंद्र में खाते का मिलान किया तो मामले का खुलासा हुआ. सेवा केंद्र संचालक ने बताया कि हितग्राहियों की जमा राशि खाते से आहरण हो गई है, लेकिन लोगों ने बताया कि जितनी राशि आहरित की गई है, उतनी उन्हें मिली ही नहीं.
दरअसल, छुरा में संचालित बैंक ऑफ बड़ोदा के अधिकृत बैंक मित्र राहुल नामदेव से तकरीबन ग्राम के 35 से 40 लोगों ने राशि निकाली थी, जिसमें ग्राम के कारी बाई पति रामलाल ने 4100 रुपये निकाले, उसे 4 हजार रुपए और देवन्तिन बाई पति केवल सिंह को एक हजार रुपये निकाला, उसे 500 रुपये एवं कुमारी बाई पति बोधि 2400 रुपये निकाला, उसे 2000 रुपये का भुगतान किया गया. इसी तरह फगनी बाई पति रिखी 1800 रुपये निकाला, उसे 1500 रुपये दिया गया. प्रेमिन पति गणेश 1000 रुपये निकाला 500 रुपये भुगतान कर अंतर की राशि बैंक मित्र के द्वारा दिया ही नहीं गया.
इस गड़बड़ी पर संचालक ने कहा कि सर्वर डाऊन होने के चलते उक्त राशि डेबिट नहीं हो पाई. अब जाके मामला ग्रामीणों के द्वारा उजागर होने पर एक दो दिन में शेष राशि हितग्राहियों के खाते में डाल दी जाएगी. मामले को लेकर प्रेमू साहू तहसीलदार छुरा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
जनधन खाते, पेंशन की राशि में डाला ढाका
वर्तमान में पूरा देश कोरोना महामारी के दहशत में है व महीनों से लाकडाउन होने के चलते गरीब किशान व मजदूर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. हालात में काबू पाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जनधन योजना के तहत खोले गए हितग्राहियों के बैंक खाते में कोविड-19 योजना के तहत राहत राशि 500 रुपये, उज्ज्वला गैस के हितग्राहियों को 800 रुपये व कृषकों के खाते में 2000 रुपये की राहत राशि डाली है.