कार्मिक मंत्रालय ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निजी सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय में उपसचिव के पद पर तैनात IAS अधिकारी पवन यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आदेश के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने उप सचिव के रूप में उनके कार्यकाल में कटौती को मंजूरी दे दी है. 2014 बैच के आईएएस अफसर यादव को 2 अप्रैल 2027 तक के लिए गृह मंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया है.

तिरुपति बालाजी जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर, अब बुजुर्गों को मिलेगी विशेष सुविधाएं, CM चंद्रबाबू नायडू ने की पहल

बुधवार को आईएएस अधिकारी पवन यादव को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त करने की मंजूरी दी गई. मणिपुर कैडर के 2014 बैच के आईएएस अधिकारी पवन यादव केंद्रीय गृह मंत्रालय में उप सचिव के रूप में कार्यरत थे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने उप सचिव के रूप में यादव के कार्यकाल में कटौती को मंजूरी दे दी है. मंत्रालय ने 2 अप्रैल 2027 तक की अवधि के लिए अमित शाह के निजी सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी, जो पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m