कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: मणिपुर के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अपने पद से हटाए गए हैं. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने साथ-साथ कहा है कि हम लोग एनडीए के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हम लोगों का करार है. एनडीए में कहीं कोई दरार नहीं है. उन्होंने कहा कि, मणिपुर से लेकर के पूरे देश में जद यू का समर्थन बीजेपी के साथ जारी है.

कुछ लोग गलतफहमी में हैं- नीरज कुमार

नीरज कुमार ने कहा कि, कुछ लोग गलतफहमी में हैं. उनको यह बताना चाहते हैं कि जदयू किसी भी हालत में भारतीय जनता पार्टी के साथ है और हम लोग नरेंद्र मोदी का साथ देते रहे हैं और आगे भी देती रहेंगे. उन्होंने कहा कि, मणिपुर के जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने गलत निर्णय लिया था और उसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सब कुछ साफ कर दिया है. हम लोग एनडीए के साथ है और बीजेपी के साथ है. पूरे देश में हम लोग बीजेपी के साथ है और साथ में रहकर हम लोग सरकार चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर 70 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे छोटे सरकार