Manipur Violence: कांग्रेस डेलिगेशन ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस ने राष्ट्रपति को मणिपुर के हालात पर एक ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने कुल 12 मांगें रखी हैं. जिनमें से एक सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज को लेकर एक हाई लेवल इंक्वायरी कमीशन से जांच कराने की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,यराम रमेश, के.सी. वेणुगोपाल सहित कई नेता मौजूद रहे.

बता दें कि मणिपुर में पिछले कुछ दिनों से जातीय हिंसा चल रही है. इसमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के हालात अब भी सामान्य नहीं हैं. इस बीच मंगलवार 30 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर हैं. वहीं मणिपुर की हालातों को लेकर कांग्रेस डेलिगेशन ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

मणिपुर पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार दिवसीय यात्रा पर सोमवार की रात मणिपुर पहुंचे. यहां वह जातीय हिंसा का समाधान निकालकर शांति बहाल करने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वह दिल्ली से एक विशेष विमान से इंफाल के बीर टीकेंद्रजीत इंफाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.

बताया जा रहा है किअमित शाह हालात का आकलन करने और सामान्य स्थिति बहाल करने की योजना बनाने के लिए आज अनेक दौर की बैठक कर सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें