लखनऊ। समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल के संचालक मनीष जगन अग्रवाल को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मनीष की गिरफ्तारी के बाद यूपी की सियासत में भूचाल आ गया है. अखिलेश यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. जिसके मद्देनजर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें- केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- वे संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार पुलिस मुख्यालय पर ADG एलओ प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि विधिक और नियमानुसार कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि मर्यादाओं की सीमा पार कर ट्वीट किए गए. जहां तक कि पत्रकार बंधुओं के खिलाफ भी उसके द्वारा अशोभनीय, अभद्र एवं जातिगत विद्वेष से ट्वीट किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस अभियुक्त को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- हमें भरोसा नहीं…हम आपकी चाय नहीं पी सकते! पुलिस मुख्यालय पहुंचे अधिकारियों से बोले अखिलेश यादव
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि मनीष पर कई मुकदमे दर्ज थे. मनीष पर कई मुकदमे दर्ज हैं. आगे की कार्रवाई, जैसा कोर्ट का निर्देश होगा उस अनुसार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मनीष के ऊपर कई धाराओं में मामले में दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव मामले पर बोले कृषि मंत्री, कहा- उनको अपने ऊपर भी ऐतबार नहीं, हमेशा दुविधा में रहते हैं
अखिलेश यादव के चाय पीने पर कहा कि उन्हें चाय पीने के लिए ऑफर किया गया. उन्होंने यहां चाय पी. जिसके बाद वे यहां से प्रस्थान किए. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग होने के आसार थे, इसलिए पुलिस ने ये कार्रवाई की.
इसे भी पढ़ें- UP Politics : सपा के कद्दावर नेता सुभासपा में शामिल, ओपी राजभर ने कहा- SP ने मेरे साथ किया धोखा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक