महोबा. इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक माैर्य का विवाद खूब सुखिर्यों में है. वहीं ज्योति के प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर महिलाओं में भारी आक्रोश है. महिलाओं ने मनीष दुबे को निलंबित करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. गुलाबी गैंग की महिलाओं ने ‘मनीष दुबे को भगाना है-महोबा को बचाना है’ नारे लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया.
मनीष दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुलाबी गैंग सड़क पर उतर आई है. इस दौरान प्रदर्शन करते हुए तहसील कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को महोबा से बर्खास्त करने ओर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की. चेतावनी दी कि यदि मनीष दुबे पर कार्रवाई नहीं हुई तो गुलाबी गैंग हाथों में डंडा लेकर होमगार्ड कार्यालय का घेराव करेंगी.
इसे भी पढ़ें – SDM Jyoti Maurya के प्रेमी मनीष दुबे की बढ़ी मुश्किलें, DG होमगार्ड ने की ये कार्रवाई
बता दें कि डीआईजी होमगार्ड संतोष कुमार ने सोमवार को अपनी जांच रिपोर्ट डीजी बीके मौर्य को सौंपी थी. डीजी ने अपनी संस्तुतियों के साथ इसे शासन भेज दिया था. रिपोर्ट में महोबा में तैनात कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करने और मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक