Bihar News: जनसुराज नेता मनीष कश्यप ने कल रात पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीके के सामने चनपटिया विधानसभा में लगातार बारिश होने की वजह से उत्पन्न हुए बाढ़ जैसे हालत को लेकर चर्चा की। इसकी जानकारी आज एक्स पोस्ट के जरीए मनीष कश्यप ने पीके संग मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए दी।

PK ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

मनीष कश्यप ने एक्स पर लिखा कि, ‘कल रात मेरी मुलाकात प्रशांत किशोर जी से हुई। इस दौरान उन्होंने चनपटिया विधानसभा में आई बाढ़ और बेतिया शहर में भारी बारिश के कारण किसानों, दुकानदारों और गरीब परिवारों को हुए नुकसान की जानकारी मुझसे ली। चर्चा के दौरान चंपारण के कई महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर भी विस्तार से बात हुई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी और उनके अधिकारों की आवाज़ मजबूती से उठाई जाएगी। चुनाव चिन्ह – स्कूल का बस्ता। जय बिहार, जय जय बिहार।’

पिछले दिनों हुई थी मूसलाधार बारिश

बता दें कि बेतिया और चनपटिया विधानसभा में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश से नगर की सड़कें और गलियां पानी में डूब गईं है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है, जिससे लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। वही, सिकरहना नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। निचले इलाकों में बाढ़ की संभावना है। नगर के मुख्य बाजार, टिकुलिया चौक, बड़ा बस स्टैंड, मछलीहट्टा और आसपास के इलाकों में पानी भर जाने से दुकानें बंद पड़ी हैं। कई जगह बिजली तारों पर पेड़ गिरे तो कई पोल ही उखड़ गए। वहीं 33 केवीए लाइन में भी फाल्ट आ गई, जिससे आपूर्ति बाधित रही।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम का इस्तीफा, विश्वास मत के दौरान बदला था पाला