पश्चिम चंपारण। बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। जन सुराज से जुड़े चर्चित युवा नेता मनीष कश्यप ने चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन भरने की घोषणा की है। उन्होंने यह ऐलान चंपारणवासियों को संबोधित करते हुए किया और इसे सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि जनता की आवाज को विधान भवन तक पहुंचाने का संकल्प बताया। मनीष कश्यप ने अपने संदेश में कहा आपका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है, जिसे आप सभी के सहयोग से मंजिल तक पहुंचाना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे 18 अक्टूबर को उनके नामांकन के ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और इस बदलाव की यात्रा में भागीदार बनें।

इसी साल जन सुराज में हुए थे शामिल

गौरतलब है कि मनीष कश्यप इसी साल जुलाई में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज में शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने चनपटिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और 9,239 वोट हासिल किए थे जो कि एक स्वतंत्र उम्मीदवार के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन माना गया। मनीष पहले भाजपा में सक्रिय थे लेकिन बाद में उन्होंने जन सुराज की नीति और विजन को अपनाते हुए नई राह चुनी।
हालांकि जन सुराज पार्टी द्वारा अब तक घोषित 116 उम्मीदवारों की दो सूचियों में मनीष कश्यप का नाम शामिल नहीं है। बावजूद इसके उनका दावा है कि वे जनता के समर्थन के साथ मैदान में उतरेंगे।

65 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए

जन सुराज की दूसरी सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं, जिनमें 12 डॉक्टर, 3 प्रोफेसर, 4 इंजीनियर और 1 डीएसपी शामिल हैं। कुल 116 प्रत्याशियों में 25 सुरक्षित सीटों के उम्मीदवार हैं। पार्टी ने अब तक 31 अति पिछड़ा, 21 पिछड़ा वर्ग और 21 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। प्रशांत किशोर पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी पार्टी बिहार की 70 सीटों पर अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार उतारेगी।