स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रूड़की जाते वक्त कार एक्सीडेंट हो गया. जिससे वे अस्पताल में भर्ती हैं. ऋषभ पंत अब खतरे से बाहर हैं. हालांकि, क्रिकेट के मैदान में उन्हें वापस आने में अभी वक्त लगने वाल है. ऐसे में IPL 2023 को लेकर खबर आ रही है कि, ऋषभ की गैर मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) जल्द ही नए कप्तान के नाम का ऐलान कर सकती है. बता दें कि, ऋषभ की चोट से दिल्ली कैपिटल्स टीम को बड़ा झटका लगा है.
पंत ना सिर्फ टीम की कप्तानी संभालते बल्कि बतौर विकेटकीपर भी खेलते. अब उनका आईपीएल (IPL) तक मैच-फिट होना संभव नहीं लग रहा है. IPL का अगला सीजन मार्च-जून में खेला जाना है. ऐसे में पंत के ना होने से दिल्ली को ना सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बल्कि कप्तान के रूप में भी किसी और को जिम्मेदारी देनी होगी.
दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) को ऐसे में अगले सीजन के लिए कप्तान की जरूरत है. पंत IPL 2023 के पूरे या कम से कम पहले चरण को मिस करेंगे. हेल्थ-अपडेट के मुताबिक, पंत की कोई हड्डी नहीं टूटी है और ना ही उन्हें कोई गंभीर आंतरिक चोट लगी है. लिगामेंट में चोट के चलते वह कम से कम 6 महीने तक मैदान से दूर हो सकते हैं. अब माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर IPL में दिल्ली की कप्तानी संभालेंगे. उनके पास IPL में हैदराबाद की कप्तानी का अनुभव भी है.
मनीष पांडे भी कप्तानी के एक विकल्प हैं, लेकिन यह देखते हुए कि वह अभी टीम में शामिल हुए हैं, तो इसकी संभावना कम है. किसी भी स्थिति में कप्तानी की घोषणा करने के लिए दिल्ली टीम टूर्नामेंट के अंतिम समय तक इंतजार करेगी. दरअसल, ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि पंत की उपलब्धता पर अपडेट मिल सके.
इसे भी पढ़ें :
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक