Manish Ranjan IB officer रोहतास। ​जिले के आईबी अधिकारी मनीष रंजन की पहलगाम में आतंकवादियों ने हत्या कर दी, जब वे अपने परिवार के साथ यात्रा पर थे। इस दुखद घटना को उनकी पत्नी और बच्चे ने भी देखा, उनका परिवार सदमे में है। मनीष रंजन रोहतास जिले के करगहर थाना के अरुही गांव के मूल निवासी थे।

पत्नी के साथ बच्चों को बचा

मनीष रंजन हैदराबाद में इंटेलीजेंस ब्यूरो में सेक्शन अधिकारी के पद पर तैनात थे। और पहलगाम में आतंकियों के गोलियों के शिकार तो हो गए लेकिन इंटेलिजेंसी (बुद्धिमता) से वे पत्नी के साथ बच्चों को बचा भी लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद में सेक्शन ऑफिसर रहे मनीष रंजन छुट्टियों में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहलगाम पहुंचे थे. जैसे ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, मनीष रंजन ने पत्नी और बच्चों से कहा कि वे आतंकियों से उल्टी दिशा में भाग जाएं, ताकि हमले से बच सकें। इसके बाद वहां से उनकी पत्नी और एक लड़का और एक लड़की दोनों बच्चे निकल पाने में सफल हो गए,लेकिन मनीष की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “इस घटना की जितनी निंदा की जाए, उतना कम है। यह एक ऐसी कायराना हरकत है जिससे आतंकवादियों ने देश में दहशत का माहौल पैदा करने की नाकामयाब कोशिश की है। मैं अपनी और अपनी सरकार की ओर से यह विश्वास दिलाता हूं कि जितने भी लोग इस हमले में दोषी हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज इस दुख की घड़ी में मैं उन परिवारों के साथ भी हूं जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है… इस कायराना हरकत का करारार जवाब जरूर दिया जाएगा।”