नई दिल्ली. मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति मामले में फिर कोर्ट से लगा झटका . मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है.

मनीष सिसोदिया रद्द हो चुकी दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी हैं. केंद्रीय एजेंसियों के जरिए इस मामले की जांच की जा रही है. CBI ने पिछले साल फरवरी में मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं, पिछले साल ही एक महीने बाद ED ने भी उन्हें इस मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं .

AAP को शराब नीति मामले में बनाया गया आरोपी

17 मई को शराब नीति मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने इस केस में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED के जरिए की गई अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. इस दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू ने ईडी का पक्ष रखते हुए शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया.