Manish Sisodia meets Saurabh Bhardwaj: नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की. यह मुलाकात उस समय हुई, जब मंगलवार को ईडी ने भारद्वाज के घर पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की थी.

मनीष सिसोदिया ने इस दौरान कहा कि ईडी की “फर्जी रेड” से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है और प्रधानमंत्री को अपनी डिग्री तो दिखानी ही पड़ेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई केवल ध्यान भटकाने के लिए की गई, क्योंकि देश में पीएम की डिग्री को लेकर सवाल लगातार उठ रहे हैं.

Also Read This: वाह… क्या सीन है: राहुल गांधी बुलेट पर बहन प्रियंका को बैठाकर बिहार की सड़कें नापते दिखे, वोटर अधिकार यात्रा में भाई-बहन की जोड़ी ने लूटी महफिल, देखें वीडियो और इमेज

Manish Sisodia meets Saurabh Bhardwaj

Manish Sisodia meets Saurabh Bhardwaj

सिसोदिया ने कहा, जब भी देश की जनता भाजपा और मोदी जी से सवाल करती है, तभी ईडी की रेड कहीं कहीं शुरू हो जाती है. सौरभ भारद्वाज के यहां की गई छापेमारी भी उसी साजिश का हिस्सा है. यह सब पीएम मोदी की डिग्री पर चल रही चर्चा को दबाने के लिए किया गया.

Manish Sisodia meets Saurabh Bhardwaj. उन्होंने आगे कहा कि 18 घंटे की रेड के बावजूद ईडी को कुछ भी हाथ नहीं लगा. केवल भारद्वाज के परिवार से पूछताछ और कागजों की जांच करके दिखावा किया गया. “सौरभ की हिम्मत और साहस हम सबके लिए मिसाल है. हम सब एक परिवार हैं और जब तक हम साथ खड़े हैं, कोई भी झूठ और साजिश हमें हिला नहीं सकती.”

Also Read This: ‘बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को भारत में बसाया जाए…’, सैयदा हामिद के बयान से मचा बवाल, BJP ने कहा- अब तक का सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी बयान

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि यह रेड सोमवार से उठ रहे सवालों को दबाने के लिए कराई गई. देश पूछ रहा था कि प्रधानमंत्री अपनी डिग्री क्यों नहीं दिखा रहे. कोर्ट में भी यही सवाल उठा. सारा देश जानता है कि पीएम की डिग्री फर्जी है, इसलिए ध्यान भटकाने के लिए ईडी को आगे कर दिया गया.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, लोग मजाक में कह रहे थे कि सौरभ के घर से सिर्फ एक कागज मिला है, जिस पर लिखा था डिग्री तो दिखानी पड़ेगी.

Manish Sisodia meets Saurabh Bhardwaj. सिसोदिया ने भारद्वाज और उनके परिवार की सराहना करते हुए कहा कि पूरा परिवार एकजुट होकर इस लड़ाई में खड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश को गुमराह कर रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार और साजिशों के खिलाफ मजबूती से डटी रहेगी.

Also Read This: ट्रंप Chu**ya है… लाइव डिस्कशन में अमेरिकी एक्सपर्ट ने US राष्ट्रपति को दी गाली, की घोर बेइज्जती, देखें वीडियो