नई दिल्ली . आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मुलाकात के लिए आज छह घंटे की अनुमति दी गई है. मुलाकात के दौरान वह पुलिस हिरासत में ही रहेंगे.

विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया को पुलिस हिरासत में शनिवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी है. उन्होंने अपनी बीमार पत्नी से पांच दिन के लिए मिलने की इजाजत मांगी थी. कोर्ट ने पूर्व में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक बढ़ाई थी. सीबीआई-ईडी दोनों ने सिसोदिया के इस आवेदन का विरोध किया. उन्होंने कहा कि आरोपित किन कानूनी प्रावधानों के तहत अनुमति मांग रहा है. आरोपित की ओर से अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की जानी चाहिए थी.

इससे पहले जून में पत्नी के गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर उन्हें एलएनजेपी में भर्ती कराया गया था, तब सिसोदिया ने पत्नी से मुलाकात की अनुमति मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया था.