कथित शराब घोटाले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियो को दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की एक अपील को स्वीकार कर लिया है.
जिसके बाद उनको कोर्ट से कस्टडी पैरोल मिल गई है. ऐसे में अब आप नेता मनीष सिसोदिया हफ्ते में एक दिन अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात कर सकेंगे. बैठक के दौरान डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी.
सिसोदिया ने पत्नी से सप्ताह में दो दिन मिलने के लिए पैरोल की मांग की थी. इसके अलावा उन्होंने नियमित जमानत भी मांगी है. कोर्ट ने उनकी नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई 12 फरवरी को दोपहर 2 बजे तय की है.
इस बीच कोर्ट ने सीबीआई को जांच की विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट सील कवर में दाखिल करने का निर्देश दिया है. फिलहाल सीबीआई मामले की जांच में जुटी हुई है. इस केस में मनीष सिसोदिया के अलावा कई अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं. सीबीआई ने कई लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. हालांकि आरोपियों की ओर से स्टेटस रिपोर्ट को आधी-अधूरी बताते हुए विरोध किया गया है.
पिछले करीब एक साल से जेल में बंद मनीष सिसोदिया को 11 नवंबर को अपनी पत्नी से मिलने के लिए कुछ घंटे की छूट दी गई थी. मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था. मनीष सिसोदिया की पांच जमानत याचिकाएं खारिज की जा चुकी हैं.
इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने पिछले हफ्ते अपनी पत्नी सीमा से साप्ताहिक आधार पर हफ्ते में दो दिन मिलने के लिए जमानत और पैरोल की मांग करते हुए अदालत का रुख किया था. उनकी पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस की मरीज हैं.