दिल्ली . आबकारी नीति केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई वाले मामले में मनीष सिसोदिया की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. अब वो 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. मनीष सिसोदिया फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई केस में न्यायिक हिरासत खत्म होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया. मामले में सीबीआई ने कहा है कि जांच अभी भी जारी है और अहम मोड़ पर हैं.
सीबीआई की तरफ से दर्ज किए गए मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है. बता दें कि शराब घोटाले मामले में आरोपी बनाए गए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. कई दिनों तक सीबीआई ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी और बाद में कोर्ट ने सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद शराब घोटाले मामले में मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच कर रही ईडी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया.
मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि ईडी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ किसी क्राइम को जिक्र नहीं किया है. ऐजेंसी को बताना चाहिए कि प्रोसीड ऑफ क्राइम क्या हुआ? उन्होंने ये भी कहा कि जब सीबीआई मामले में पूछताछ कर रही है तो ईडी को पूछताछ करने की क्या जरूरत है? ईडी अब सीबीआई की प्रॉक्सी एजेंसी के रूप में काम कर रही है. इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने कोर्ट को कहा है कि पिछले 7 दिनों की कस्टडी में उनसे रोजाना सिर्फ आधा घंटे तक ही पूछताछ हुई है. सिर्फ गुरुवार के दिन ही देर रात तक उनसे पूछताछ की गई है.
कथित शराब घोटाले में गड़बड़ी के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगा था. जिसके चलते सीबीआई ने बीते साल मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.