Delhi Liquor Policy: नई दिल्ली . दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में फिलहाल वह जेल में बंद हैं. अब एक बार फिर से उनकी न्यायिक हिरासत को 2 जून तक बढ़ा दिया गया है. शुक्रवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की पेशी हुई. हालांकि, अदालत ने सीबीआई की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई टाल दी. अब इस मामले में राउज़ एवेन्यु कोर्ट 2 जून को सुनवाई करेगी.
गुरुवार को सुनवाई के दौरान सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से बात चीत करने की अनुमति दे दी थी लेकिन जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस मामले में कोर्ट ने तिहाड़ के जेल अधीक्षक को आदेश दिया था कि सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से एक घंटे तक बात करने दिया जाए. हालांकि, सिसोदिया की जमानत पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.