एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को आखिरी बार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) में देखा गया था. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, आए दिन अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पोस्त शेयर किया है. जिसमें वो अपनी जीवन की अनिश्चितता और उलझनों से निपटने का अपना तरीका बताती नजर आ रही है.

मनीषा कोइराला का पोस्ट
बता दें कि मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर योग करते अपनी एक फोटो शेयर किया है. फोटो में वो सुखासन करती दिख रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जब जीवन अनिश्चित लगे और मन भटके, तो मैं शांति की तलाश करती हूं. योग में संतुलन मिलता है, जो मैं ढूंढती नहीं, बल्कि लौटकर पाती हूं.’
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
मनीषा कोइराला का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) को आखिरी बार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Diamond Bazaar) में देखा गया. यह वेब सीरीज आजादी की लड़ाई के समय लाहौर के हीरा मंडी इलाके पर आधारित है. इसमें तवायफों की जिंदगी और उनके संघर्ष दिखाए गए हैं.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने साल 1991 में हिंदी फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में आईं थी. इसके बाद उन्होंने ‘बॉम्बे’, ‘अग्नि साक्षी’, ‘खामोशी: द म्यूजिकल’, ‘दिल से..’, ‘कंपनी’ और ‘लज्जा’ जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2012 में उन्हें ओवेरियन कैंसर हुआ, जो आखिरी स्टेज में था. वह जल्द ही ‘हीरामंडी 2’ में नजर आएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक