भुवनेश्वर। ओडिशा की नवगठित भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में चार अहम फैसले लिए गए हैं. आइए, जानते हैं क्या हैं ये महत्वपूर्ण निर्णय.

1. भगवान जगन्नाथ के मंदिर के चारों द्वार होंगे खुले

नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने पहले फैसले में भगवान जगन्नाथ के मंदिर के सभी चार द्वार खोलने की घोषणा की. कल से श्रीमंदिर के सभी द्वार मंगला अरती अनुष्ठान के दौरान खुले रहेंगे. यह प्रक्रिया मंत्रिपरिषद के सदस्यों की मौजूदगी में पूरी की जाएगी. इसके लिए ओडिशा सरकार के सभी मंत्री आज रात पुरी पहुंचेंगे.

2. श्रीमंदिर के विकास और प्रबंधन के लिए 500 करोड़ का फंड

माझी केबिनेट का दूसरा बड़ा फैसला भगवान जगन्नाथ के मंदिर के विकास और प्रबंधन के लिए लिया गया. ओडिशा सरकार ने 500 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड की स्थापना करने का निर्णय लिया है, जिससे मंदिर के विकास और प्रबंधन के कार्यों को सुचारू रूप से चलाया जा सके.

3. ‘सुभद्रा योजना’ के तहत महिलाओं को 50 हजार रुपये का वाउचर

महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए माझी कैबिनेट ने ‘सुभद्रा योजना’ को लागू करने का वादा किया है. इस योजना के तहत राज्य की प्रत्येक महिला को 50 हजार रुपये का वाउचर मिलेगा. यह योजना 100 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी.

4. किसानों के लिए ‘कृषक समृद्धि नीति’

किसानों की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण फैसला ‘कृषक समृद्धि नीति’ के रूप में लिया गया. इस नीति के तहत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाकर 3100 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही एक समिति बनाई जाएगी और यह नीति 100 दिनों में लागू होगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H