Manmohan Singh Funeral: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह(Dr. Manmohan Singh) के अंतिम संस्कार से पहले एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया, जिसमें पुलिस ने लोगों से उन मार्गों से न निकलने की अपील की है, जिनसे उनकी अंतिम यात्रा गुजरेगी. एडवाइजरी में पुलिस ने नई दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंधों और डायवर्जन की सूचना दी है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर निगमबोध घाट पर किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी के जरिए लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने को कहा है ताकि लोग जाम से बच सकें और भीड़भाड़ कम हो.
रूट डायवर्जन का करें पालन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है क्योंकि 28 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के राजकीय अंतिम संस्कार के अवसर पर कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति, अन्य वीवीआईपी तथा आम जनता निगम बोध घाट पहुंचेंगे.
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु शामिल हैं. सुबह 7 बजे से लेकर शायद दोपहर 3 बजे तक रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम रोड, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष रोड पर या तो आवागमन प्रतिबंधित रहेगा या रूट डायवर्जन रहेगा.
पुलिस ने लोगों से उन सड़कों न निकलने की सलाह दी है, जहां से लोग उनके अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. पुलिस ने यात्रियों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को घर से पहले निकलने की सलाह दी है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को कॉल करें. सड़क पर भीड़भाड़ कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और अपने वाहनों को तय पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें.
केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा. 26 दिसंबर 2024 की रात 9.51 बजे एम्स में उनकी निधन हो गया. गृह मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया है कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11:45 बजे निगमबोध घाट, नई दिल्ली में किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक