Manmohan Singh Unfulfilled Wish: अपने आर्थिक सुधारों के दम पर भारत की अर्थव्यवस्था को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। 26 दिसंबर देर रात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पूर्व पीएम लंबे समय से बीमार थे। घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS लाया गया था।हॉस्पिटल बुलेटिन के मुताबिक, उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Manmohan Singh 5 Big decisions: मनमोहन सिंह के पांच बड़े फैसले, जिसने बदल दी देश और लोगों की किस्मत, पूरा देश हमेशा रहेगा नतमस्तक

बतौर प्रधानमंत्री रहते हुए डॉ.मनमोहन सिंह ने कई बड़े फैसले लिए थे। इन फैसलों का असर आज भी देश पर होता है। हालांकि उनके जीवन की कुछ इच्छाएं भी थी, जो कभी पूरी न हो सकी। मनमोहन सिंह को इसका हमेशा अफोसस रहा। मनमोहन सिंह की उस इच्छा का जिक्र कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। जानिए, उन्हें किस बात का मलाल रहा।

Manmohan Singh Death Live: घर पहुंचा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित, केंद्र ने सारे कार्यक्रम किए रद्द, टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में काली पट्‌टी बांधकर खेलने उतरी

एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने मनमोहन सिंह की इच्छा का खुलासा करते हुए कहा था, विदेश में नौकरी करते हुए मनमोहन सिंह अपने पाकिस्तानी दोस्त के साथ रावलपिंडी गए थे। अपनी उस यात्रा के दौरान वो उस गुरुद्वारे भी गए जहां वो अक्सर बैसाखी के दिन जाया करते थे, लेकिन वो अपने गांव नहीं जा पाए थे।

अलविदा मनमोहन सिंह: पीवी नरसिम्हा राव के एक फोन से बदली सियासी किस्मत, जानें किसके मनाने पर बने वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री

मनमोहन सिंह काफी छोटे थे जब उनकी मां का निधन हुआ। उन परवरिश दादा ने की, लेकिन एक दंगे में दादा की हत्या हो गई। इस घटना ने मनमोहन सिंह के मन पर गहरी छाप छोड़ी। इस घटना के बाद वो पेशावर में अपने पिता के पास वापस लौट गए। भारत विभाजन के वक्त वो हाई स्कूल में जब पाकिस्तान को छोड़कर पिता के साथ भारत आना पड़ा।

Big Breaking: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस, देश में शोक की लहर, कांग्रेस ने अधिवेशन किया स्थगित

राजीव शुक्ला के मुताबिक, भारत में प्रधानमंत्री रहते हुए वो एक बार पाकिस्तान जाना चाहते थे। अपने उस गांव को देखना चाहते थे जहां वो पले बढ़े। उस स्कूल को देखना चाहते थे जहां से उन्होंने शुरुआती शिक्षा ली थी। एक बार मैं उनके साथ पीएम हाउस में बैठा था। वहीं बातचीत के दौरान उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा पाकिस्तान जाने का बड़ा मन है। जब मैंने उनसे पूछा वहां कहां, तो उन्होंने कहा कि मैं अपने गांव जाना चाहता हूंं।

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस निकालेगी ‘संविधान बचाओ पद यात्रा’, CWC बैठक में लिया फैसला

कक्षा 4 तक पढ़े, जिस स्कूल में पढ़े उसे देखना चाहते थे

जब राजीव शुक्ला ने उनसे पूछा कि क्या वो अपने पुश्तैनी घर को देखना चाहते हैं तो मनमोहन सिंह का जवाब था, मेरा घर तो बहुत पहले खत्म हो गया। अब उस स्कूल को देखने की तमन्ना है, जहां मैं कक्षा 4 तक पढ़ा था।

‘खुद को मारेंगे 6 कोड़े’, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने खाई बड़ी कसम, जानें जूता-चप्पल न पहनने का क्यों लिया संकल्प

हालांकि, कभी ऐसा संयोग नहीं बन पाया कि वो अपने उस स्कूल को देख सकें जहां उन्हें शुरुआती तालीम मिली थी, लेकिन पाकिस्तान के गाह गांव के जिस स्कूल से उन्होंने पढ़ाई की उसे अब मनमोहन सिंह गवर्नमेंट बॉयज स्कूल के नाम से जरूर जाना जाता है।

You tuber Zara Dar: जारा डार इस प्लेटफॉर्म से कर रहीं बंपर कमाई, छोड़ी PhD की पढ़ाई, जानें इस प्लेटफार्म से आप भी कैसे कर सकते हैं कमाई?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m