दिल्ली. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आर्थिक मामलों में अनुभव औऱ जानकारी का कोई तोड़ आज तक नहीं मिला है. सरकार बी अब पूर्व पीएम के अनुभवों का इस्तेमाल करेगी.
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह को वित्तीय मामलों पर संसद की स्थायी समिति के लिए नामिनेट किया है. इस बारे में जानकारी राज्यसभा सचिवालय द्वारा दी गई.
इस समिति में डा. मनमोहन सिंह के होने से साफ है कि वित्त से जुड़े मामलों पर उनसे राय मशविरा किया जाएगा औऱ सरकार उनके अनुभवों का लाभ उठाना चाहेगी. वे 1991 से 1996 तक देश के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.