पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट बैठक सुबह 11.30 बजे सीएम आवास पर शुरू हो चुकी है. उद्योगपतियों को राहत देने के साथ सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है।
बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है लेकिन जानकारी के अनुसार कुछ विभागों में भर्ती को सरकार हरी झंडी दे सकती है। साथ ही उद्योगपतियों को राहत देने के लिए भी सरकार बड़े फैसला सकती है।
सरकार की तरफ से नई उद्योग नीति तैयार की जा रही है। नीति को लेकर गठित कमेटियों की रिपोर्ट को भी हरी झंडी दी जा सकती है। जनवरी में इस नीति को जारी किया जाना है।
इसी तरह पंजाब प्रोटेक्शन ऑफ ट्री बिल 2025 को भी बैठक में लाया जा सकता है। वन विभाग ने मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव को भेज दिया था और अब इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाना है।
- मुंगेली में काव्य महोत्सव की धूम: व्यापार मेले में सजेगी साहित्यिक महफिल, देशभर के प्रसिद्ध कवि होंगे मंच पर उपस्थित…
- 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर, 2005 की तरह एक्टिव हुए नीतीश कुमार
- बड़ा फर्जीवाड़ाः डेढ़ करोड़ में डेढ़ एकड़ जमीन का सौदा, अपने नाम कराई 4 एकड़ जमीन, क्रेता, दो गवाह और सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ मामला दर्ज
- बिहार में चुनाव आयोग को नहीं मिला एक भी घुसपैठिया, SIR को बताया प्रोपेगेंडा और अफवाह
- बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल: आधा दर्जन जिलों में नए BSA की तैनाती, तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश

