पंजाब में सरकारी कामकाज को सुव्यवस्थित करने के लिए पंजाब सरकार काफी सख्त रवैया अपना रही है, इसी कड़ी में बताया जा रहा है कि अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नया फरमान जारी किया है जिसका पालन नहीं करने पर लोगों को सजा भी सुनाई जाएगी।

कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंच सके और काम शुरू कर सके इसके लिए उनका नए तरीके से अटेंडेंस लेने की पहल शुरू की गई है, जिससे ऑफिस आने का समय साफ पता चलेगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तहसील और सब तहसीलों को लेकर यह बड़ा फैसला किया है। सीएम मान ने कहा कि कर्मचारियों को 9 बजे तक ऑफिस पहुंचना होगा और कोई भी बहानेबाजी नहीं चलेगी। M सेवा ऐप के जरिए सेल्फी के साथ कर्मचारियों की हाजिरी लगाई जाएगी। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि तहसीलों में काम को सुचारु ढंग से चलाया जा सके।