सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को ‘मन की बात’ की है। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के डिंडोरी और छतरपुर में हुए जल संरक्षण की सराहना की है। उन्होंने इस कार्य के लिए महिलाओं की जमकर तारीफ की है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के दो बड़े ही प्रेरणादाई प्रयासों की जानकारी मिली है। जहां डिंडोरी के रयपुरा गांव में एक बड़े तालाब के निर्माण से भूजल स्तर काफी बढ़ गया है। इसका फायदा इस गांव की महिलाओं को मिला, यहां शारदा आजीविका स्व-सहायता समूह इससे जुड़ी महिलाओं को मछली पालन का नया व्यवसाय भी मिल गया। इन महिलाओं ने फिश पार्लर भी शुरू किया। जहां होने वाली मछलियों की बिक्री से उनकी आय भी बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में भी महिलाओं का प्रयास बहुत सराहनीय है। यहां के खोंप गांव का बड़ा तालाब जब सूखने लगा, तो महिलाओं ने इसे पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया। हरि बगिया स्वयं सहायता समूह की इन महिलाओं ने तालाब से बड़ी मात्रा में खाद निकाली, तालाब से जो खाद निकली, उसका उपयोग उन्होंने बंजर जमीन पर फूड फॉरेस्ट तैयार करने के लिए किया। इन महिलाओं की मेहनत से न सिर्फ तालाब में खूब पानी भर गया, बल्कि फसलों की उपज भी काफी बड़ी है।
‘मन की बात’ का 114वां एपिसोड, VD शर्मा ने कही यह बात
आज रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का 114वां एपिसोड प्रस्तारित हुआ। मध्य प्रदेश के सभी बूथों पर कार्यक्रम को सुना गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शिवाजी नगर में कार्यकर्ताओं के बीच पीएम मोदी के ‘मन की बात’ सुनी। वीडी शर्मा ने बताया कि मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश की सराहना की है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के दो जिलों का उल्लेख किया है। छतरपुर और डिंडोरी जिले का नाम लिया। दोनों ही जिलों में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मिसाल पेश की है। एक पेड़ मां के नाम अभियान में भी मध्य प्रदेश ने अपने संकल्प को निभाया, प्रधानमंत्री ने उल्लेख किया है। पीएम मोदी ने स्वच्छता की भी बात की, मध्य प्रदेश स्वच्छता में कीर्तिमान रच रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक