राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी से “मन की बात” कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करेंगे. पीए मोदी मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे. यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 107वीं कड़ी होगी. मन की बात कार्यक्रम को कल, रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दिव्यांग बच्चों के साथ सुनेंगे. बीजेपी मीडिया सेंटर में मन की बात का लाइव प्रसारण होगा. जहां अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे.

Khajuraho International Film Festival: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में लगेगा सितारों का जमावड़ा, श्रीदेवी पर आधारित होगा समारोह की थीम

मीडिया सेंटर में पार्टी के नेता दिव्यांगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम के 107वें संस्करण को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सुनेंगे. रविवार को सुबह 10 बजे से मीडिया सेंटर में इस कार्यक्रम की शुरुआत वेद पाठ के साथ होगी. वैदिक बटुक वेद पाठ करेंगे. मन की बात कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सेंटर में विशेष तैयारियां की गयी है.

7 दिसंबर को कमलनाथ लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ ! कांग्रेस में उनके नाम पर लगी मुहर, मंत्रिमंडल में ये चेहरे होंगे शामिल

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को प्रदेश भर में पार्टी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठन सुनेंगे. कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिए इंटर प्रिटेटर उपस्थित रहेंगे, जो साइन लेंग्वेज के माध्यम से दिव्यांग जनों को प्रधानमंत्री के उद्बोधन से अवगत कराएंगे. यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

बाबा महाकाल की नगरी में आज दिखेगा अद्भुत नजारा, सृष्टि का भार सौंपने स्वयं देवों के देव, पहुंचेंगे हरि के द्वार

मन की बात कार्यक्रम का आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना व प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद इस कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण किया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus