PM Modi Mann Ki Baat: महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद आज पीएम मोदी अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए लोगों से जुड़ें। मन की बात के 116वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने विवेकानंद जयंती पर युवा विचारों का महाकुंभ होने, सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने की बात कही। साथ ही डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए भी लोगों को तीन स्टेप्स की जानकारी दी।
कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में एनसीसी (NCC) जॉइन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज बड़ा ही खास दिन है। आज NCC दिवस (NCC Day) है। NCC का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं खुद भी NCC कैंडिडेट रहा हूं इसलिए मैं कह सकता हूं इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है। NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करता है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आपने अधिकांश देखा होगा कि हर आपदा में मदद करने के लिए NCC के कैंडिडेट जरूर मौजूद रहते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी से एनसीसी से जुड़ने की भी अपील की। उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है। युवा जब एक जुट होकर देश की आगे की यात्रा के लिए मंथन और चिंतन करते हैं तो निश्चित रूप से इसके ठोस रास्ते निकलते हैं।
पीएम मोदी को याद आए स्कूल के दिन
मोदी ने कहा कि एनसीसी से मुझे अपने स्कूल के दिन याद आते हैं। एनसीसी दिवस पर मोदी ने कहा कि मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है। एनसीसी सेवा, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है। पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी को मजबूत करने के लिए लगातार काम हो रहा है। मोदी ने कहा कि 2014 में करीब 14 लाख युवा एनसीसी से जुड़े और 2024 में 20 लाख युवा इससे जुड़े हैं।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से बुजुर्गों को फायदा
लखनऊ के रहने वाले वीरेंद्र हैं, वो बुजुर्गों को Digital life certificate के काम में मदद करते हैं। आप जानते हैं कि नियमों के मुताबिक सभी पेंशनर्स को साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। 2014 तक इसकी प्रक्रिया यह थी कि इसे बैंकों में जाकर बुजुर्ग को खुद जमा करना पड़ता था। आप कल्पना कर सकते हैं कि इससे हमारे बुजुर्गों को कितनी असुविधा होती थी। अब ये व्यवस्था बदल चुकी है। अब Digital Life Certificate देने से चीजें बहुत ही सरल हो गई हैं,बुजुर्गों को बैंक नहीं जाना पड़ता।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें