चंडीगढ़। विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उनके सुस्त रवैए को लेकर बड़ी बात कही और कहा कि मान को पार्टी प्रधान का पद छोड़ने के बजाय मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। बाजवा के इस बयान की बहुत चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में भी यह चर्चा का विषय बन हुआ।
बाजवा ने निशाना साधते हुए ऐसी बातें कही है जो राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने यह तो स्वीकार किया कि सत्ता संभालने के बाद से 2.5 वर्ष तक सीएम के रूप में अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं किया। उन्होंने सीएम की कुर्सी के साथ न्याय नहीं किया, इसलिए उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

कानून व्यवस्था भी बिगड़ी
भाजपा ने मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इस रवैया के कारण पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। अपराध बढ़ते जा रहे हैं और हत्या लूट, डकैती के मामले भी बढ़ रहे हैं। वही नशा तस्करी के भी केसों में कहीं इजाफा आया है। जरूरी है कि इन सभी विषयों पर गंभीरता से काम किया जाए उन्होंने यह भी कहा कि धान खरीदी को लेकर जो सरकार की तरफ से ढलाई हुई है, उसके कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण वह बेहद परेशान है।
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त