लुधियाना. लोक सभा चुनाव को अब तैयारी तेज हो गई है। किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकती है, ऐसे में पंजाब में भी अब मुख्यमंत्री एक्शन मोड में आते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक बड़ी बैठक ली है जिसमें चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रणनीति तैयार की गई है।
सीएम भगवंत मान लुधियाना में ही सभी जिलों के एसएसपीस और पुलिस कमिश्नरों को बुलाया गया है। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कमिश्नरों से चर्चा की गई है। इस दौरान सभी अहम मुद्दों पर विचार किया गया है और सबसे राय मशवरा भी किया गया है।
मान का कहना है कि आचार संहिता लागू होते ही सुरक्षा के लिए वह सारे इंतजाम करने चाहिए जिससे राज्य में शांति व्यवस्था बनी रहे और चुनाव सही तरीके से पूरा हो सके। लोक सभा चुनाव से पहले लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का जायजा लेने और हाल ही में लगाए गए नए एसएसपीस को मुख्यमंत्री दिशा निर्देश जारी करेंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मंगलवार को ही मोगा में व्यापारी मिलनी के बाद यहां पहुंच गए थे और आज बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
- पत्थर से कुचल कर बुजुर्ग की हत्याः वारदात के कुछ घंटे पहले मनाया था जन्मदिन, दो थाने की पुलिस जांच में जुटी
- Priyanka Gandhi First Speech: प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, कहा- भैंस चुरा लेंगे, मंगलसूत्र चुरा लेंगे, ये उनकी गंभीरता..
- बड़ी खबरः बीजेपी नेता ने किया सुसाइड, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने खुद को बंदूक से मारी गोली
- कार कंपनी के जीएम ने की आत्महत्या : मरने से पहले रिश्तेदार को भेजा मैसेज, कहा- वो लोग मुझे जेल भेज देंगे
- Sanjay Raut: अजित पवार पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- प्रफुल्ल पटेल के कंधे पर बंदूक रखकर शरद पवार को देना चाहते हैं गहरा घाव