सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने का फैसला सुनाया था. इस फैसले के बाद से कई बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं, अब एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए इस बात पर रिएक्ट किया है.

‘सड़कों का चुनाव नहीं उन्होंने नहीं किया, ये दया के पात्र हैं’
बता दें कि मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इन जानवरों ने सड़कों का चुनाव नहीं किया और ये दया के पात्र हैं. लोगों को भी सुरक्षित महसूस करने का हक है, और आगे बढ़ने का रास्ता सहानुभूति होना चाहिए. डर के कारण उनकी किस्मत का फैसला नहीं करना चाहिए.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

इन एक्टर्स ने भी दी थी प्रतिक्रिया
सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली के आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के फैसले पर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के अलावा अदा शर्मा, वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रवीना टंडन, टीना दत्ता जैसे एक्टर्स ने भी विरोध करते हुए टिप्पणी की थी.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
सप्रीम कोर्ट ने क्या दिया था आदेश?
बता दें कि 11 अगस्त के अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी इलाके आवारा कुत्तों से मुक्त हों. अदालत ने यह भी आदेश दिया कि पकड़े गए जानवरों को वापस सड़कों पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए. इसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल सहित भारत के कई हिस्सों में पशु प्रेमियों और अधिकार समूहों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और अदालत से अपने आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक