मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी के पिता का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से मनोज बाजपेयी के पिता की हालत बहुत नाजुक थी. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. यह खबर सुनने के बाद मनोज दिल्ली पहुंचे.
इसे भी पढे़ं : आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाली NCB टीम का भी है बॉलीवुड से नाता…
बता दें कि आरके बाजपेयी को सितंबर में अस्पताल में भर्ती किया गया था. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि मनोज के पिता की हालत पिछले कुछ दिनों से नाजुक थी. सूचना मिलने के बाद मनोज केरल से दिल्ली आए. वह केरल में शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के निगम बोध घाट पर रविवार दोपहर को आर के बाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया.
इसे भी पढे़ं : खान परिवार को तगड़ा झटका: ड्रग्स मामले में शाहरूख का बेटा आर्यन खान गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला…
निर्देशक अविनाश दास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट कर अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा ‘मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे. उनके साथ गुज़ारे पल याद आ रहे हैं. यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी. बड़े धीरज वाले आदमी थे. बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा ख़ुद को दूर रखा. मामूली बाने में बड़े आदमी थे. नमन. श्रद्धांजलि’
मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे। उनके साथ गुज़ारे पल याद आ रहे हैं। यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी। बड़े धीरज वाले आदमी थे। बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा ख़ुद को दूर रखा। मामूली बाने में बड़े आदमी थे। नमन। श्रद्धांजलि।@BajpayeeManoj pic.twitter.com/mv4NzhMLLo
— Avinash Das (@avinashonly) October 3, 2021
इसे भी पढे़ं : आदतन नशेड़ी है शाहरुख खान का बेटा ? मोबाइल चैट में NCB के मिले ये सुराग
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक