Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री सुमित सिहं ने तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन मान योजना’ को गाली करार दिया है. इसपर राजद सासंद मनोज कुमार झा की प्रतिक्रिया सामने आई है. मनोज कुमार झा ने कहा कि, “अभी हमने सुना कि बिहार सरकार के एक महोदय ने तेजस्वी यादव की ‘माई-बहिन मान योजना’ पर बड़ी अशोभनीय टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि,यह गाली की तरह लगती है. उन्हें लगेगी क्योंकि उनकी सोच में मां-बहन की गाली देने का एक चलन जो चलता है, वह खत्म न हो पाए.”
क्या है पूरा मामला?
दरअसल आज शुक्रवार (20 दिसंबर) को एक्स पर पोस्ट करते ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर हमला बोला था. ततेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि दो अरब 25 करोड़ 76 लख रुपए की प्रगति यात्रा नीतीश कुमार की अंतिम यात्रा साबित होगी. तेजस्वी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने पलटवार किया था.
तेजस्वी की योजना गाली अधिक- सुमित सिंह
सुमित सिंह ने कहा था कि, तेजस्वी यादव के ट्वीट का समय या वीडियो कॉल का समय देख लीजिए कि किस समय और किस मूड में वह ट्वीट करते हैं. सुमित सिंह ने कहा था कि, यह योजना कम गाली अधिक लग रहा है. इसके बारे में अगर आप सुनेंगे तो यह योजना कम गाली अधिक लगेगा और कौन इन्हें इस तरह का सुझाव देता है, ये सोंचने वाली बात है. उन्होंने कहा कि, एक वर्ष पूर्व भी यह बिहार के डिप्टी सीएम रहे हैं, उस वक्त उनके मन में इस तरह का योजना क्यों नहीं आया?
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच के लिए पहुंची FSL और पुलिस की टीम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें