हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है. इस खबर से पूरे देश में शोक का माहौल है. वहीं, अब उनके अंतिक संस्कार से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. मिली जानकारी के मुताबीक उनका अंतिम संस्कार कल यानी 5 अप्रैल को 12 बजे विलेपार्ले श्मशान भूमि पर किया जाएगा.

बता दें कि मनोज कुमार (Manoj Kumar) कल दोपहर 12 बजे पंचतत्वों में विलीन हो जाएंगे. तब तक उनके पार्थिव शरीर को कोकिलाबेन अस्पताल में ही रखा जाएगा. वो पिछले एक महीने से सांस लेने की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती थे. उनकी बीवी भी बीमार चल रही हैं. खबर हैं उनके परिवार के कुछ लोग अभी विदेश में हैं. यही कारण है कि उनका अंतिम संस्कार कल रखा गया है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले मनोज कुमार के गाने भी सुपरहिट हैं. मनोज कुमार (Manoj Kumar) का जाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ी क्षति है. साल 1992 में उन्हें पद्मश्री और साल 2015 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि मनोज कुमार (Manoj Kumar) की देशप्रेम वाली फिल्मों के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था. उनको उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, पूरब और पश्चिम, वो कौन थी?, गुमनाम, क्रांति, मेरा नाम जोकर, पत्थर के सनम और शोर जैसी कई अन्य फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था.