हिंदी सिनेमा के मशहूर दिग्गज एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) का निधन 4 अप्रैल को हो गया है. वह 2-3 हफ्ते से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस नामक बीमार से जूझ रहे थे और कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. यहीं इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया है. श्मशान घाट में उनको अंतिम विदाई देने के लिए फिल्म जगत के तमाम लोग पहुंच रहे. सोशल मीडिया पर कई वीडियो श्मशान घाट से वायरल हो रहा है. इस दौरान मनोज कुमार (Manoj Kumar) की पत्नी शशि गोस्वामी के आंसू नहीं रुक रहे हैं.

विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोईं पत्नी शशि गोस्वामी
बता दें कि मनोज कुमार (Manoj Kumar) के आखिरी विदाई के दौरान उनकी काफी दुखी नजर आ रही हैं. एक्टर की पत्नी शशि गोस्वामी को जब अर्थी के पास लाया गया, तो वो बुरी तरह से रोने लगीं. इस दौरान उनके हाथ कांप रहे थे और वो मनोज कुमार (Manoj Kumar) को माला पहनाते हुए फूट-फूटकर रोते दिख रही थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक