फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दूखी करने वाली खबर आ रही है. इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मनोज मित्रा (Manoj Mitra) का निधन हो गया है. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मनोज मित्रा (Manoj Mitra) को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उनका सोडियम और पोटेशियम भी ठीक नहीं था. जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.
हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने भी उनकी हालत काफी नाजुक बताई थी. जिसके बाद अब मनोज मित्रा (Manoj Mitra) ने 85 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. मनोज मित्रा (Manoj Mitra) ने बंगाली सिनेमा को शानदार फिल्में दिया है. लोग उनकी एक्टिंग के दिवाने थे. तपन सिन्हा की ‘बंछारामर बागान’ घरे बाइरे और गणशत्रु जैसी कई नामी फिल्मों में उन्होंने काम किया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
मनोज मित्रा एक्टर के साथ करते थे थिएटर
बता दें कि मनोज मित्रा (Manoj Mitra) एक सुपरहिट बंगाली एक्टर और एक फेमस थिएटर आर्टिस्ट भी थे. उनके जाने से उनके फैंस सोशल मीडिया पर दुख जता रहे हैं. एक यूजर ने मनोज मित्रा के लिए लिखा, “सर आपका जाना इंडस्ट्री के लिए क्षति है.” दूसरे ने लिखा, “आपकी एक्टिंग और आपकी फिल्में सदाबहार रहेंगी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, भावपूर्ण श्रद्धांजलि.”