![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Mahakumbh. महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच गई है. महाकुंभ के समापन से 15 दिन पहले ही स्नानार्थियों की संख्या ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं अब माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर भी बड़ी संख्या में स्नानार्थियों के उमड़ने की संभावना है. आम और खास, अमीर और गरीब, उच्च और निम्न सभी वर्ग एक साथ मिलकर स्नान स्नान कर रहे हैं. इसी कड़ी में त्रिवेणी में आज मनोज मुंतशिर शुक्ला और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने डुबकी लगाई.
मनोज मुंतशिर ने डुबकी लगाने के बाद कहा मां गंगा का ऋणी रहूंगा. मशहूर कवि और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने तस्वीर साझा कर लिखा कि मां गंगा ने अपनी गोद में बुलाया, दुलारा और ढेर सारा आशीर्वाद देकर वापस भेजा. सदैव मां गंगा का ऋणी रहूंगा.
इसे भी पढ़ें : लो जी बन गया रिकॉर्ड : महाकुंभ में 45 करोड़ के पार हुई स्नानार्थियों की संख्या, श्रद्धालुओं ने रच दिया इतिहास
यहां अच्छी व्यवस्था है- मनोज तिवारी
वहीं भाजपा नेता मनोज तिवारी भी आज प्रयागराज पहुंचे. संगम नगरी पहुंचकर उन्होंने कहा कि बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है. त्रिवेणी स्नान के बाद शाम को एक कार्यक्रम में भाग लूंगा. वहीं उन्होंने कहा कि यहां अच्छी व्यवस्था है. सब लोग महाकुंभ में आए और पवित्र स्नान करें. पंजाब के विधायकों और मंत्रियों की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि अब अरविंद केजरीवाल पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. वो बैठक कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें