Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच शनिवार को बक्सर जिले के डुमरांव में एक घटना ने राजनीतिक माहौल को पहले से और गर्म कर दिया। दरअसल यहां बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान कथित तौर पर RJD समर्थकों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है। इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
राजद समर्थकों पर लग रहा आरोप
जानकारी के मुताबिक, मनोज तिवारी शनिवार को NDA प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। यह कार्यक्रम अरियाव ब्रह्म बाबा स्थान के पास चल रहा था, तभी अचानक कुछ लोगों ने ‘RJD जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया… भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हूटिंग शुरू कर दी और सांसद के काफिले की ओर बढ़ने लगे। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने गाड़ियों पर डंडे बरसाए, RJD का झंडा लगाने की कोशिश की, और वाहनों के शीशे तोड़ने की कोशिश की।
कहीं मोकामा जैसी घटना यहां भी ना हो जाए- मनोज तिवारी
घटना को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि, जब हमने विरोध किया, तो हमारे काफिले को घेर लिया गया। स्थिति इतनी खतरनाक हो गई कि हमारे ड्राइवरों को गाड़ियां तेजी से निकालनी पड़ीं। हमें लगा कि कहीं मोकामा जैसी हिंसक घटना यहां भी न हो जाए।
सांसद ने इसे “लोकतंत्र पर सीधा प्रहार” बताया और चुनाव आयोग व प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि, यह खुला अपराध है। महागठबंधन चुनाव के दौरान हिंसा और डर का माहौल बना रहा है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो निष्पक्ष चुनाव असंभव हो जाएगा।
मनोज तिवारी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है और बक्सर के SP तथा जिला प्रशासन को सूचित किया है। उन्होंने वीडियो और स्थानीय गवाहों के आधार पर दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बक्सर SP ने बताया कि मनोज तिवारी की शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम वीडियो फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा ऐसी स्थिति न बने।
वहीं, RJD ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। पार्टी का कहना है कि यह बीजेपी की “नाटकीयता” है और मनोज तिवारी जानबूझकर ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं। RJD नेताओं ने कहा कि, बीजेपी नेता खुद विवादास्पद बयान देते हैं और फिर ऐसी घटनाओं का नाटक कर माहौल खराब करते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘इतना अहंकार ठीक नहीं’, तेजस्वी के दावे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- तो कल रात नहीं होती कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

