प्रमोद कुमार/कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कैमूर में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के बेलांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भरत बिंद के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
एनडीए गठबंधन को जीत दिलाएं
सभा की शुरुआत में ही मनोज तिवारी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा हम कैमूर के बेटा हई कैमूर हमर मान-इज्जत ह। जब तक जिंदा बानी, कैमूर के विकास खातिर काम करत रही। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस बार भी 2015 की तरह चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा और एनडीए गठबंधन को जीत दिलाएं।
एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा
वहीं प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए तिवारी ने कहा का करिहन खाली वोट कटीहन? सारा काम तो एनडीए करता है, और श्रेय चाहिए विपक्ष को! उन्होंने दावा किया कि प्रशांत किशोर के आने से एनडीए पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि जनता अब विकास चाहती है, न कि नारेबाजी।
गोली-कट्टा का दौर ले आए?
विपक्ष पर हमला बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि राजद और उसके साथी फिर से बिहार में जंगल राज लाना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने 15 साल तक बिहार को भय और भ्रष्टाचार में डुबोए रखा। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले मेरे रोड शो के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोककर मनोज तिवारी मुर्दाबाद और ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाए। कुछ लोग कट्टा लहराकर वीडियो बना रहे थे। क्या बिहार की जनता ऐसी सरकार चाहती है जो फिर से गोली-कट्टा का दौर ले आए?
योजना पर काम किया जा रहा
मनोज ने आगे कहा कि एनडीए सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मां मुंडेश्वरी मंदिर को बड़ा पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में काम हो रहा है। रेलवे लाइन के विस्तार की प्रक्रिया जारी है और कैमूर को पर्यटन नक्शे पर प्रमुख स्थान दिलाने की योजना पर काम किया जा रहा है। सभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

