लुधियाना. पंजाब उपचुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन ने सख्त रवैया अपनाया है। कमीशन ने गिद्दड़बाहा से भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल और लुधियाना से कांग्रेसी सांसद राजा वड़िंग को नोटिस भेजा है। दोनों पर आचार संहिता का उल्लंघन करना का आरोप लगा है। नोटिस का जवाब देने के लिए दोनों को 24 घंटे का समय दिया गया है।
यह लगे है आरोप
सांसद राजा वड़िंग अपनी पत्नी अमृता वड़िंग के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने मस्जिद में जाकर चुनाव प्रचार किया है। इसी को लेकर उनकी शिकायत इलेक्शन कमिशन को दी गई थी, जिसे लेकर नोटिस जारी किया गया है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल ने कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र सरकार में नौकरी दिलाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वह रेलवे में नौकरी लगवा देंगे, कुछ दिन रेलवे मंत्री गिद्दड़बाहा में ही रहेंगे। वीडियो वायरल होने के बाद उनकी शिकायत इलेक्शन कमिशन को की गई।
- और 2 मासूमों की उखड़ी सांसेंः झांसी अग्निकांड में जुड़वा बच्चियों की मौत, आंकड़ा 10 से बढ़कर पहुंचा 12, शव देखते ही बिलख पड़ा परिवार
- खाद की कालाबाजारी: व्यापारी के गोदाम में मिले 1500 बोरी उर्वरक, आखिर किसकी शह पर चला रहा था भंडारण का खेल?
- बांधवगढ़ अभयारण्य में 11 हाथियों के मौत का मामला, पूरा स्टाफ बदलने की तैयारी में वन विभाग, कवायद तेज
- ऐसे भी हैं मंत्रियों के अंदाज… तुलसी सिलावट ने ठेले वाले से खरीदी सब्जी तो धर्मेंद्र सिंह लोधी ने क्रिकेट मैच में लगाए छक्के-चौके, देखें VIDEO
- फिर बिगड़ी Govinda की तबीयत : रोड शो के दौरान अचानक के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती …