लुधियाना. पंजाब उपचुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन ने सख्त रवैया अपनाया है। कमीशन ने गिद्दड़बाहा से भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल और लुधियाना से कांग्रेसी सांसद राजा वड़िंग को नोटिस भेजा है। दोनों पर आचार संहिता का उल्लंघन करना का आरोप लगा है। नोटिस का जवाब देने के लिए दोनों को 24 घंटे का समय दिया गया है।
यह लगे है आरोप
सांसद राजा वड़िंग अपनी पत्नी अमृता वड़िंग के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने मस्जिद में जाकर चुनाव प्रचार किया है। इसी को लेकर उनकी शिकायत इलेक्शन कमिशन को दी गई थी, जिसे लेकर नोटिस जारी किया गया है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत बादल ने कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र सरकार में नौकरी दिलाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि वह रेलवे में नौकरी लगवा देंगे, कुछ दिन रेलवे मंत्री गिद्दड़बाहा में ही रहेंगे। वीडियो वायरल होने के बाद उनकी शिकायत इलेक्शन कमिशन को की गई।
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया