Punjab News. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है. उन्होंने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. बता दें मनप्रीत बादल चरणजीत सिंह चन्नी और कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय वित्त मंत्री थे. वे पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के भतीजे हैं.
इस्तीफे में मनप्रीत बादल ने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी और पंजाब की जिम्मेदारी जिन लोगों को सौंपी है, उन्होंने कांग्रेस को एकजुट करने के बजाय तोड़ दिया है. उन लोगों ने गुटबाजी को और बढ़ाने का काम किया है. मनप्रीत ने कहा है कि वह इस्तीफा देने के समय वह काफी उदास थे.
राजा वडिंग ने निकाली भड़ास
मनप्रीत सिंह बादल के इस्तीफे के बाद पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अच्छा हुआ छुटकारा हो गया. उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि मनप्रीत बादल सत्ता के भूखे हैं. जब वह कांग्रेस में शामिल हुए, तो उन्हें पता था कि पार्टी जीत रही है. राजा वड़िंग ने कहा कि मनप्रीत बादल के लिए 5 साल तक सत्ता से बाहर रहना बहुत मुश्किल था. वड़िंग ने कहा कि मनप्रीत बादल को शहादत का रोना रोने की बजाय कांग्रेस के साथ किए विश्वासघात की माफी मांगनी चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक