मनसा देवी मंदिर में भीषण हादसा हुआ है. मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. वहीं 30 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. दोनों ने मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.
राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा है कि ‘हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ की दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार बहुत पीड़ादायक है’ मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं’ मैं प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों’. वहीं पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि ‘उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना. ईश्वर करे कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.’
इसे भी पढ़ें : मनसा देवी मंदिर भगदड़ः CM धामी ने हादसे पर जताया दुख, बोले- निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और…
बता दें कि मनसा देवी पैदल मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बिजली का एक हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरा. तार के जमीन पर गिरने से करंट फैल गया. जिसकी जानकारी लगते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागे. भीड़ अधिक होने की वजह से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई. भीड़ की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए.
भगदड़ की जानकारी मिलते आला अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाओ कार्य जारी किया. 30 घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज जारी है. फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है, लेकिन भगदड़ को लेकर लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक