रायपुर। प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 397.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. बीते 24 घटों की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरबा जिले में 17.8 मिमी और बलरामपुर में 17.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं गौरेलापेंड्रामरवाही जिले में 0.5 मिमी और मुंगेली जिले में 0.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी बिहार और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर और 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के जिलों में भारी बारिश हुई. 13 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार, प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज सुबह दर्ज आंकड़ों के अनुसार, सरगुजा में 9.5 मिमी, सूरजपुर में 6.5 मिमी, बलरामपुर में 17.4 मिमी, जशपुर में 12.8 मिमी तथा कोरिया में 3.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.

इसी तरह रायपुर जिले में 3.3 मिमी, बलौदाबाजार में 9.2 मिमी, गरियाबंद में 3.3 मिमी, महासमुंद में 11.1 मिमी तथा धमतरी में 0.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. बिलासपुर में 9.3 मिमी, मुंगेली 0.7 मिमी, रायगढ़ में 12.4 मिमी, जांजगीरचांपा में 13.0 मिमी, कोरबा में 17.8 मिमी तथा गौरेलापेण्ड्रामरवाही में 0.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई.

दुर्ग में 2.9 मिमी, कबीरधाम में 6.0 मिमी, राजनांदगांव में 1.4 मिमी और बेमेतरा में 2.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. बस्तर जिले में 5.6 मिमी, कोण्डागांव में 4.4 मिमी, नारायणपुर में 0.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1.1 मिमी, सुकमा में 1.3 मिमी, और बीजापुर में आज 3.3 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई.

मेघदूतसे मिलेगी पूरी जानकारी

मौसम पूर्वानुमान के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मेघदूतनामक एप बनाया है. इस एप में पिछले सप्ताह के मौसम का सारांश तथा अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान बताया जाता है. यह एप आम लोग के साथसाथ किसानों के लिए बहुत उपयोगी है. इसी तरह दूसरा एप दामिनीआईआईटीएम पुणे ने बनाया है. इस एप में 20 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली गिरने की मिलती है.