रायपुर। उमपुन चक्रवात की चेतावनी के बीच मानसून को लेकर मौसम विभाग ने राहत भरा समाचार दिया है. दक्षिण-पश्चित मानसून ने रफ्तार पकड़ते हुए बंगाल के खाड़ी के दक्षिण हिस्से, निकोबार द्वीप और अंडमान सागर में दस्तक दे चुका है. अगले 48 घंटों में और आगे बढ़ने के आसार हैं.

बता दें कि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, स्थिति सामान्य रही तो 11 जून को छत्तीसगढ़ में दस्तक दे देगा. 15 जून तक राजधानी रायपुर में दस्तक देने के साथ 19 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ को तरबतर कर देगा. अगर पूरे देश के बात करें तो 28 मई को केरल में दस्तक देगा. जो शैन:-शैन: 7 जुलाई तक पूरे देश में छा जाएगा.

मौसम विभाग ने इस बार सामान्य मानसून का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही किसानों ने खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर दी है. समितियों से खाद-बीज का उठाव जारी है. खेतों को सुधारने का काम कमोबेश पूरा हो चुका है, मानसून की पहली फुहार के साथ खेतों में हल भी चलने लगेंगे.