नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव के साथ संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरु हो गया. सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. सत्र में 19 दिन काम होगा. सरकार की योजना 16 नए बिल लाने की है. सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होना है जबकि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव भी मौजूदा सत्र के दौरान 5 अगस्त को होगा.

सरकार के सामने इस सत्र में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी अमेंडमेंट बिल, इम्मूवेल प्रॉपर्टी अमेंडमेंट बिल, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप बिल, मोटर व्हिकल अमेंडमेंट बिल जैसे बिल पास कराने की चुनौती होगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र शुरु होने से पहले कहा कि अभी जबकि भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल हो रहे हैं लोगों के पास राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री चुनने का मौका है. मोदी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से नई उमंग है. पीएम ने उम्मीद जताई कि सभी पार्टियां और सांसद राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए चर्चा करेंगे और फैसले लेंगे.

इस सत्र के लिए विपक्ष भी अपने मुद्दों को नई धार से साथ उठाने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि संसद में गोरक्षा के नाम पर हिंसा, कश्मीर, भारत-चीन बॉर्डर, जीएसटी के मसलों पर विपक्ष सरकार को ज़ोर-शोर से घेरेगी.